
इस समय आप निराशा से ग्रस्त हैं और आपका स्वस्थ्य भी ठीक नहीं हैं धैर्य बनाये रखें, आपका अच्छा समय भी आने वाला है फिलहाल आप कुछ सुखदा पलों का स्मरण कीजिये- फिर ये बुरा समय भी अधिक देर तक नहीं रहेगा और आप भी आशावादी बनेंगे
Second Decanate January 1st to January 10 संय्यमआपको ऐसा लग रहा होगा मनो आपके अंदर की ऊर्जा फूटकर बाहर आ जायेगी दुर्भाग्यवश ये बहुत अच्छी भावना नहीं है आवेश में आकार कोई काम मत कीजिये अन्यथा, बाद में आप दूसरों को दोषी ठहराते हुए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाएंगे आतंरिक शान्ति को ढूँढें तथा दूसरों की भावनाओं को समझने का प्रयत्न करें
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 सपनों की दुनिया मेंआप हवाई महल बनाने से बाज़ नहीं आ रहे ऐसा कोई जोखिम मत उठाईये जिससे आप वो भी खो दें जो आपने अब तक पाया है इन विचारों से मात्र यही खतरा है कि ये आपके मानसिक असंतुष्टि के कारण उत्पन्न हो रहे हैं इस असंतोष के कारण को जानने का प्रयत्न कीजिये अतः शांति बनाये रखें और अपने अन्तहकारण में झांके तभी, आप अपनी समस्याओं का कारण जान पाएंगे